भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। लिहाजा पिछले 24 घंटे से उज्जैन, भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद, जबलपुर संभाग सहित अधिकांश स्थानों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। भोपाल में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के दौरान 12 सेमी तो नसस्र्ल्लागंज में 21, गरोठ (मंदसौर) में 20, शुजालपुर में 19, शाजापुर में 18, आष्टा में 17, अठनेर (बैतूल) 14, होशंगाबाद, नलखेड़ा में 11, सांगरपुर, सीहोर में 10 सेमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी ओडिशा और उससे सटे झारखंड पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे मप्र में अच्छी बारिश हो रही है। वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि मालवा- निमाड़, विंध्य, बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल, महाकौशल सहित भोपाल संभाग के जिलों में बारिश हुई।
31 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। ऐसा होने पर मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में फिर दो-तीन दिन पानी बरसने की संभावना है। हालांकि 30 और 31 जुलाई को मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की उम्मीद है।
अगले 24 घंटे में यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में कटनी, मंडला, जबलपुर, अनूपपुर, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, गुना, शाजापुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना जताई है।
यहां होगी गरज चमक के साथ बारिश
मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, देवास, मंदसौर, आगर, इंदौर, धार, खंडवा, खरगौन, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, उमरिया, शहडोल, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, नगसिंहपुर, सिवनी, कटनी, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी पन्नाा, सागर टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर, सीधी, सिंगरौली में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।